अंबिकापुर (thetarget365)। शिक्षा सत्र 2024-25 में नगर के बड़े-बड़े निजी विद्यालयों द्वारा मनमाने ढंग से फीस में वृद्धि कर दिए जाने और स्कूल प्रबंधन पर अंकुश लगाने में नाकाम जिला प्रशासन के विरुद्ध अभिवावक संघ ने नाराजगी जाहिर की है। संघ ने जिला प्रशासन से मामले को संज्ञान में लेते हुए निजी स्कूलों की जांच कर उनपर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
जिला अभिवावक संघ सरगुजा के धनन्जय मिश्रा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जिला प्रशासन इन धनाढ्य निजी स्कूलों के सामने नतमस्तक नज़र आ रहा है। प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों के निरीक्षण एवं नियंत्रण के लिए अपनाये गए समस्त दावे धरातल से कोसो दूर है। निजी स्कूलों द्वारा कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक प्रत्येक कक्षा में रूपये 1000 से लेकर 2000 प्रतिमाह तक का फीस वृद्धि कर दिया गया है। जबकि फीस वृद्धि का मानक एवं शर्ते तय है जिस पर जिला प्रशासन का अनुमोदन अनिवार्य है। अधिवक्ता मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इतनी अधिक फीस वृद्धि का अनुमोदन नहीं किया जा सकता, तो फिर ये निजी स्कूल स्वयंभू प्रशासन बनकर अभिभावकों पर अत्यधिक फीस वृद्धि कर वसूली का दबाव कैसे डाल सकते है ? उन स्कूलों के खिलाफ शिकायत होने पर वे अपने पहुँच और प्रभाव से मामला रफा-दफा करा लेते है। अभिवावक संघ ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित पहल कर अभिवावकों को राहत देने की मांग की है।