गाजियाबाद @thetarget365 मंगेतर ने मिलने के बहाने बुला ऋषिकेश ले जाकर होटल में युवती से रेप किया। बाद में युवती से मारपीट कर उसे वापस गाजियाबाद लाकर पेट्रोल पंप में फेंक दिया। युवती के शरीर पर 8 जगह दांत से काटने के गहरे जख्म भी हैं। युवती से दरिंदगी के आरोप में पुलिस ने मंगेतर सहित उसके तीन दोस्तों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित युवती कविनगर थाना क्षेत्र की है। जबकि मंगेतर अंशु राजनगर निवासी है। कुछ वक्त पूर्व ही दोनों की शादी तय हुई है। इसके बाद फोन पर बातचीत और मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। 21 अगस्त को युवक ने पीड़िता को मिलने बुलाया। शाम करीब 5 बजे युवती उसके पास पहुंची। इसके बाद उसके मंगेतर ने बहला फुसलाकर उसे लेकर ऋषिकेश चला गया। युवती घर जाना चाहती थी, लेकिन युवक अपने रिश्ते की दुहाई देते हुए साथ ले गया। ऋषिकेश के जिस होटल में मंगेतर को लेकर लड़का ठहरा वहां युवती का फोन भी पटक कर तोड़ दिया और मारपीट करने लगा। फिर उसके साथ रेप किया। युवक ने पीड़िता के साथ जमकर दरिंदगी की। युवती के गर्दन और हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों में दांत से काटने के गहरे घाव हैं।
मंगेतर के दोस्तों ने भी की युवती से छेड़खानी
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में कहा कि 22 अगस्त की शाम को अंशु चौधरी उसे लेकर गाजियाबाद पहुंचा। यहां उसने अपने 3 दोस्तों आदित्य कपूर, यश औजाल और मुस्तफा को कार में बैठाया। इस दौरान अंशु के तीनों दोस्तों ने भी युवती के साथ छेड़खानी की। उसे गलत तरीके से छूने लगे। युवती ने जब विरोध किया तो कार में भी उसके साथ हाथापाई की गई। काफी देर तक मंगेतर के दोस्त उसे छूते रहे। इसके बाद गाजियाबाद में पंचशील पेट्रोल पंप के पास अधमरी हालत में उसे छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता की शिकायत पर 24 अगस्त को गाजियाबाद के कविनगर थाने में केस दर्ज किया गया। आरोपी अंशु चौधरी, आदित्य कपूर, यश औजाल और मुस्तफा पर भारतीय न्याय संहिता की धारा-309, 118, 74 और 87 लगाई गई।
सभी आरोपी गिरफ्तार – राजेश कुमार
डीसीपी (सिटी) राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी अंशु चौधरी जब पीड़िता को ऋषिकेश से लेकर लौट रहा था तो उसने अपने दोस्तों को फोन करके रास्ते में बुला लिया। वो भी कार में बैठ गए। तीन दोस्तों ने भी युवती से छेड़छाड़ की। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराकर कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। इस मामले में जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी।