अंबिकापुर @thetarget365 शहर के महामाया रोड स्थित समलाया मंदिर के समीप एक हार्डवेयर और पेंट की दुकान में बीती रात इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दुकान से सटे मकान में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई।
सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में करीब 50 से 60 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दमकल विभाग को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।