★ प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने कलेक्टर को दिए थे कार्रवाई के निर्देश
अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा जिले के मैनपाट में पीएम आवास योजना में हुए घोटाले में तत्कालीन दो जनपद सीईओ, एक व्हिएलई सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज हो गई हैं। पिछले दिनों सरगुजा के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने मामले में कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
दरसअल मैनपाट विकासखंड में पीएम आवास योजना में हुए घोटाले की जानकारी उस वक्त लगी जब जिला प्रशासन को पीएम आवास पूरा कराने का टारगेट दिया गया था। लेकिन मैनपाट क्षेत्र में लंबे समय से आधे अधूरे पीएम आवास की जानकारी जिला प्रशासन को मिल रही थी। जिसके बाद इसकी जांच जिला प्रशासन के द्वारा कराया गया तो यह बात सामने निकल कर आई की 2019 से लेकर 2022 तक बनने वाले पात्र हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास योजना के तहत राशि सरकार द्वारा भेजी गई। लेकिन मैनपाट विकासखंड में जिम्मेदार दो तत्कालीन अधिकारी जनपद सीईओ सागर चंद गुप्ता, जय गोविंद गुप्ता सहित VLE तसबुर खान सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया हैं। इनके द्वारा पात्र हितग्राहियों को छोड़कर अपात्र 14 हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास योजना की राशि का ट्रांसफर कर दिया गया। जिसकी राशि प्रारंभिक जांच में 11 लाख 60 हजार रुपये का हेराफेरी किया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि पीएम आवास में हुए हेरा फेरी में जैसे-जैसे साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी। जांच में और भी नाम सामने आ सकते है।