बलरामपुर-रामानुजगंज (thetarget365)। कलेक्टोरेट कंपोजिट बिल्डिंग बलरामपुर स्थित माइनिंग शाखा में बीती रात आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में हुए इस आगजनी में खनिज शाखा के रिकार्ड रूम एवं स्थापना शाखा में रखे दस्तावेज पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। सुबह धुंआ उठता देख कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों व फायर ब्रिगेड की टीम को दी। फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। सूचना पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C91HCcXCIXR/?igsh=MW4zdjFkcTZramZobg==
जानकारी अनुसार सुबह साढ़े 5 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय के कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित माइनिंग शाखा से धुआं निकलता देख इसकी सूचना अधिकारियों एवं फायर ब्रिगेड के अमले को दी गई। कार्यालय के दो कमरों में लगी आग पर फायर बिग्रेड की टीम ने काबू पा लिया। आगजनी में माइनिंग कार्यालय के पहले दो कमरे में रखा दस्तावेज पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। इनमें रिकार्ड रूम एवं स्थापना शाखा शामिल है। रिकार्ड रूम में वर्षों के दस्तावेज रखे गए थे, जिनमें से आधे से अधिक दस्तावेज सरगुजा एवं बलरामपुर विभाजन के दौरान बलरामपुर भेजे गए थे। वहीं स्थापना शाखा में भी महत्वपूर्ण एवं गोपनीय दस्तावेज थे। माइनिंग अधिकारी भीमा मंडावी भी आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंच गए थे।
शार्ट सर्किट की आशंका – एसडीएम
सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने कहा कि देखने पर लग रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। सूचना सुबह कर्मचारियों के द्वारा दी गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। जांच के बाद ही आगजनी के कारणों एवं नुकसान का पता चल सकेगा।