अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के दरिमा क्षेत्र के ग्राम टपरकेला स्थित बांस नर्सरी में रविवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई। भीषण गर्मी और तेज धूप के बीच लगी आग ने तेजी से पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं।
ग्रामीणों ने बांस की सूखी पत्तियों को हटाकर आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन कठिन परिस्थितियों के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। गांव के लोगों ने दिनभर कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया था, परंतु शाम होते-होते आग फिर से भड़क गई।
जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। उन्होंने खुद भी फोन किया, परंतु कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय पर विभागीय टीम पहुंचती, तो आग पर जल्दी नियंत्रण पाया जा सकता था और बड़े नुकसान से बचा जा सकता था।
ग्रामीणों ने भी वन विभाग के रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सहायता की मांग की है। वहीं, बांस नर्सरी में आग से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है।