अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लब्ज़ी खजूरी ढोडी की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर निजी वैन से अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में वाहन के इंजन में आग लग गई। संजय वस्त्रालय के पास यह घटना घटी, जहां रेडिएटर फटने से आग बुझ गई। इसी दौरान महिला ने वैन में ही सुरक्षित प्रसव किया।
जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
गर्भवती महिला अंजू कुजूर 20 वर्ष, पत्नी जयप्रकाश एक्का, को 2 मार्च रविवार शाम 4 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने पहले गांव की मितानिन से संपर्क किया और शाम 6:30 बजे महतारी एक्सप्रेस को फोन किया, लेकिन वाहन उपलब्ध नहीं हो सका। मजबूरी में परिजनों ने महिला को कांवर के सहारे 500 मीटर दूर सड़क तक लाया, फिर एक निजी वैन से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे।
जैसे ही वाहन संजय वस्त्रालय के पास पहुंचा, इंजन गर्म होने से उसमें आग लग गई। रेडिएटर फटने से आग तो बुझ गई, लेकिन वैन बंद हो गई। इसी दौरान मितानिन और परिजनों की मदद से महिला ने गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दिया। स्थानीय नगरवासियों संजय गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता की मदद से लखनपुर अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस बुलाई गई। जच्चा-बच्चा को अस्पताल भेजकर तत्काल उपचार शुरू किया गया। डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया है।