Update :
बलरामपुर @thetarget365 रामानुजगंज नगर की प्रतिष्ठित ज्वेलरी दुकान राजेश ज्वेलर्स में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अपराधियों को पकड़ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी झारखंड की ओर भाग निकले थे।
अपराधियों की जल्द धरपकड़ के लिए आज गुरुवार को राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी के नेतृत्व में रामानुजगंज के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक गढ़वा (झारखंड) दीपक कुमार पांडेय से मिलकर अपराधियों को पकड़ने में सहयोग करने अपील की। पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि जिन अपराधियों ने छत्तीसगढ़ में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है वे झारखंड में भी मोस्ट वांटेड हैं। हमारी पुलिस उन्हें पकड़ने में हर संभव मदद करेगी।
बता दें रामानुजगंज में बुधवार को राजेश ज्वेलर्स में करोड़ों के आभूषण की लूट कर वारदात में शामिल पांच अपराधी दो मोटरसाइकिलों के जरिए झारखंड की ओर भागे थे। लूट की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल अपराधियों की तलाश में झारखंड के लिए रवाना हो गए थे। वे गढ़वा पुलिस की मदद से अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर से भी मिला प्रतिनिधिमंडल
राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी ने रामानुजगंज के प्रतिनिधिमंडल के साथ झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर से भी मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव मदद करने मांग की है। जिस पर मंत्री ठाकुर ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने कहा जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी से मोबाइल द्वारा बातचीत कर कहा की पुलिस की टीम अपराधियों को पकड़ने पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। इधर जशपुर से पहुंची फॉरेंसिंक टीम ने भी राजेश ज्वेलर्स (घटना स्थल) के फिंगरप्रिंट ले लिए हैं।
एसोसिएशन के पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डीके सोनी के नेतृत्व में संगठन के लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपराधियों को जल्द पकड़ने मांग की। वहीं रामानुजगंज पहुंचकर राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी से भी मुलाकात कर घटना पर गहरा दुख जताया।
तीन मोबाइल व एक बाइक बरामद
घटना के बाद अपराधियों ने रंका थाना क्षेत्र में बाइक को छोड़ दिया था जिसे संदिग्ध अवस्था में देखने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। बताया जा रहा है कि बाइक का इस्तेमाल केवल लूट की घटना को अंजाम देने किया गया था। राजेश ज्वेलर्स में घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों ने तीन नग मोबाइल भी लूटे थे। जिनको उन्होंने झारखंड की सीमा में पहुंचने के बाद फेंक दिया था। पुलिस ने फेंके गए तीनों मोबाइल जब्त कर लिए हैं।
घटना के दूसरे दिन भी झारखंड में सक्रिय रही पुलिस टीम
घटना की जानकारी मिलते ही 20 से 25 मिनट के अंदर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल झारखंड की ओर रवाना हो गए थे। वे आज दूसरे दिन भी पुलिस टीम के साथ झारखंड में सक्रिय रहकर वहां की पुलिस की मदद से अपराधियों की तलाश में लगे हुए हैं।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ करने पुलिस की पांच टीमों के साथ वे स्वयं झारखंड में मौजूद हैं। उनकी पूरी कोशिश है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
पढ़ें खबरें..
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने बलरामपुर जिले में हुई डकैती की निन्दा की