★ नियमित उड़ान की तारीख तय नहीं
★ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत हवाई अड्डे की शुरुआत की गई है
★ 365 एकड़ भूमि में फैली इसकी हवाई पट्टी पर 72 सीटों वाला विमान उतर सकता है
अंबिकापुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वाराणसी से वर्चुअली शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए उनकी आभासी उपस्थिति को देखकर, सरगुजा के निवासियों ने उत्साही तालियों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया हवाई अड्डे की हवाई पट्टी का उन्नयन किया गया है। यह हवाई अड्डा 365 एकड़ में फैला हुआ है और इसे 80 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह हवाई अड्डा तीन वाणिज्यिक दृश्य उड़ान नियम श्रेणी का है और इस पर 72 सीटर विमान उतर सकते हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार सालाना 5 लाख यात्रियों की अनुमानित क्षमता के हिसाब से किया गया है।
शुभारंभ अवसर पर मां महामाया एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस एयरपोर्ट का उद्घाटन सरगुजा के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी खबर है। यह हवाई अड्डा दो बड़े आदिवासी संभागों बस्तर और सरगुजा के साथ-साथ रायपुर और बिलासपुर को भी जोड़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठाए गए हैं। जगदलपुर, रायपुर और बिलासपुर हवाई अड्डों पर सुविधाओं और उड़ानों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।
हवाई चप्पल पहनने वालों का हवाई जहाज के सफर का सपना साकार हो रहा
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप देश में हवाई चप्पल पहनने वालों का हवाई जहाज के सफर का सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न देश में बेहतर विमानन सेवा की स्थापना करना और देश के सभी हिस्सों को इससे जोड़ना है।
उद्घाटन के दौरान छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कहा, “आज सरगुजा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है, मां महामाया हवाई अड्डे के खुलने से इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलेंगे। सरगुजा क्षेत्र के नागरिकों और उद्योगपतियों के लिए बेहतर हवाई कनेक्टिविटी स्थापित होगी। बस्तर के बाद सरगुजा राज्य का दूसरा सबसे बड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां यह सुविधा शुरू की जा रही है।”
कार्यक्रम को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने भी संबोधित किया।
नियमित उड़ान की अब तक तारीख तय नहीं
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर का वर्चुअल उद्घाटन वाराणसी से रविवार 20 अक्टूबर को किया है। नियमित उड़ान के लिए अभी तक कोई तारीख तय नहीं हो पाई है। लोगों को हवाई सफर का सपना साकार करने अभी और वक्त लग सकता है।
कभी 19 सीटर घरेलू उड़ान सेवा की बात होती है कभी 72 सीटर हवाई जहाज चलाने की। यह भी तय नहीं हुआ कि कौन सी कंपनी यहां उड़ान सेवा शुरू करेगी। सरगुजा से हवाई सेवा की शुरुआत कर दी गई है अब क्षेत्र की जनता को नियमित उड़ानों की तारीखों के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है।