★ सिंहदेव ने शहरवासियों व खेलप्रेमियों को दिया एक और सौगात
अंबिकापुर (thetarget365)। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा अंबिकापुर शहर एवं यहां के खेल प्रेमियों को दी गई एक और सौगात ने अब आकार ले लिया है। अंबिकापुर विधायक रहते हुए सिंहदेव ने गांधी स्टेडियम में फ्लड लाईट, मेश फेन्सींग, ग्रास सीटिंग, टेन्साईल रुफिंग, बास्केटबॉल के सिंथेटिक कोर्ट सहित स्टेडियम में कुर्सियों को लगवानेे के लिये करीब 4 करोड रुपए की स्वीकृति दी थी। नगर पालिक निगम के माध्यम से होने वाले इन कार्यो का शिलान्यास 7 अक्टूबर 2023 को जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने किया था।
गांधी स्टेडियम के चारों कोने में फ्लड लाईट लग जाने से यह स्टेडियम रात्रि कालीन खेल सुविधा के लिये तैयार हो गया है। फ्लड लाईट स्थापना के साथ ही इसकी टेस्टिंग कर जांच कर ली गयी है और यह पूर्ण सफलता के साथ काम कर रहा है। प्रत्येक फ्लड लाईट टावर की ऊंचाई 25 मीटर है, जिसपर 500 वाट के 24 लाईट लगे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री के पहल से प्राप्त राशि से गांधी स्टेडियम में अन्य विकास कार्यों पर कार्य तेजी से जारी है।
शहरवासियों और खेलप्रेमियों ने स्टेडियम में फ्लड लाईट की स्थापना के उपरांत पूर्व उपमुख्यमंत्री को फोन कर उनका आभार जताया है। सभी को संदेश देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि वे विधायक हों या न हों अंबिकापुर और सरगुजा संभाग के बेहतरी के लिये हमेशा प्रयासरत् रहेंगे। उन्होंने कहा है कि अंबिकापुर शहर में उनके कार्यकाल में स्थापित हमर क्लिनिक के बेहतर संचालन की बात हो या शेष हमर क्लिनिकों की स्थापना की बात हो वे इस दिशा में प्रयास करते रहेंगे। ऐसी सूचनाएं आ रही है कि वर्तमान में जो हमर क्लिनिक संचालित हैं वहां की व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई हैं। इन्हें दुरुस्त करने का मैं प्रयास करुंगा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्ण निर्माण के लिये लगातार प्रयासरत् हॅूं। इसके लिये शासन से 100 करोड रुपय के फंड की आवश्यकता है। उम्मीद है कि इस आदिवासी अंचल की आवश्यकताओं को देखते हुए शासन इस दिशा में सहानूभूतिपूर्वक विचार करेगा। मेरे कार्यकाल में अम्बिकापुर शहर के लिये जिन बाईपास मार्गों का टेंडर हो चुका है, उनके कार्य आलाटमेंट के लिये भी पहल कर रहा हूं।