अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच खेला गया। आज के मैच में फुटबॉल क्लब कपसरा और न्यू स्पोर्टिंग क्लब दुग्गा भटगांव ने शानदार जीत दर्ज कर विजेता बनी।
प्रथम मैच पीजी 11 अंबिकापुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब कपसरा के मध्य मैच खेला गया। मैच के प्रथम हाफ में दोनों टीमें बराबर पर रही। दूसरे हाफ के लास्ट समय में कपसरा के खिलाड़ी वीरेंद्र राजवाड़े ने अपने टीम के लिए पहला गोल कर टीम के लिए एक जीरो से बढ़त बना ली और यह निर्णायक गोल रहा। समय समाप्ति पर फुटबॉल क्लब कपसरा एक गोल से विजेता बनी।
. गांधी स्टेडियम के खेला जा रहा आज का दूसरा मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब दुग्गा भटगांव विरुद्ध कोटया दरिमा अंबिकापुर के मध्य मैच खेला गया। जिसमें प्रथम हाथ में दुगा की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 03 गोल की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में कोटिया दरिमा की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और कई मौके गोल करने में गवाएं। दुग्गा टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 और 11 के खिलाड़ी ने काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। दुग्गा टीम के तरफ से पहला गोल रूपनारायण और दूसरा गोल कामेश्वर, तीसरा गोल पीयूष और चौथा गोल फिर से कामेश्वर ने कर अपनी टीम को शानदार बढ़त पर लाकर खड़ा कर दिया। इस तरह न्यू स्पोर्टिंग क्लब दुग्गा भटगांव की टीम 04-01 से विजेता बनी। आज के मैच रेफरी ललित किशोर, दिनेश तिर्की, सचिन, बालसाय राजवाड़े, साथ में सहयोगी अखिलानंद प्रतियोगिता को संपन्न बनाने में अपना सहयोग दिए।
कल होगा 03 मैच
कल इस प्रतियोगिता में तीन मैच खेला जाएगा। प्रथम मैच एफसी क्लब पोडिपा विरुद्ध ST 11 कर्रा, द्वितीय मैच फुटबॉल क्लब परसोड़ी विरुद्ध जीएमसी क्लब अंबिकापुर और तृतीय मैच फुटबॉल क्लब चंदन नगर विरुद्ध सरगुजा फुटबॉल एकेडमी के मध्य खेला जाएगा। शुक्रवार को पहला मैच 1:30 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।