अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता अंतर्गत आज तीन मैच खेला गया। जिसमें ट्राई ब्रेकर से फुटबॉल क्लब पोडीपा और जीएमसी स्ट्राइकर अंबिकापुर विजेता बनी। तीसरी विजेता टीम सरगुजा फुटबॉल एकेडमी की रही।
गांधी स्टेडियम में प्रथम मैच ST 11 कर्रा विरुद्ध फुटबॉल क्लब पोडीपा के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। समय रहते कोई गोल नहीं हो सका। मैच बराबर होने पर ट्राई बेकर का सहारा लेना पड़ा। ट्राई ब्रेकर में पोड़िपा ने 5 और ST11 कर्रा ने 4 गोल किए। इस तरह पोडीपा टीम विजय रही। आज का दूसरा मैच फुटबॉल क्लब परसोड़ी विरुद्ध जीएमसी स्ट्राइकर अंबिकापुर के मध्य खेला गया। जिसमें निश्चित समय में दोनो टीम मैदानी गोल करने में असफल रही। इस मैच में भी ट्राई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। ट्राई बेकार में जीएमसी स्ट्राइकर अंबिकापुर की टीम ने परसोड़ी को 4-3 से हरा कर जीत दर्ज की।
आज का तीसरा मैच सरगुजा फुटबॉल एकेडमी अंबिकापुर विरुद्ध चंदन नगर सूरजपुर के मध्य खेला गया। पहले हाफ में सरगुजा फुटबॉल एकेडमी के जर्सी नंबर 7 का खिलाड़ी प्रकाश गुप्ता ने पहला गोल और दूसरा गोल उजित सिंह मरकाम ने अपनी टीम के लिए दागा। इस तरह मध्यांतर तक फुटबॉल अकादमी की टीम दो जीरो से बढ़त बना ली थी। सेकंड हाफ में चंदन नगर की टीम ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए राजेंद्र कुमार ने अपनी टीम के लिए पहला गोल करते हुए टीम को 2-1 के अंतर पर खड़ा कर दिया। फिर सरगुजा फुटबॉल एकेडमी के घनश्याम राजवाड़े ने भी एक गोल कर 3-1 से बढ़त बना ली। समय समाप्ति तक फुटबॉल एकेडमी की टीम 3-1 से विजेता रही। आज के मुख्य रेफरी ललित किशोर, दया यादव, दिनेश तिर्की और फोर्थ में दीपक कुजूर, अखिलानंद थे।
कल खेला जाएगा दो मैच
शनिवार को दो मैच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के तहत पहला मैच जूनियर 11 खैरबार विरुद्ध ब्राइट स्टार विश्रामपुर के मध्य खेला जाएगा और द्वितीय मैच भिलाई खुर्द विरुद्ध फुटबॉल क्लब सोनगरा के मध्य खेला जाएगा।