★ 11 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल मैच
अंबिकापुर @thetarget365 नगर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दो मैच खेला गया। आज के मैच में न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा और सूरज क्लब तालपारा विजयी घोषित हुई।
प्रथम मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा विरुद्ध JFC कुन्नी के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में चरचा के टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला गोल नितेश गुप्ता के द्वारा किया गया। इस तरह प्रथम हाफ तक 1-0 से चरचा ने बढ़त बना ली। द्वितीय हाफ में भी चरचा की तरफ से नितेश गुप्ता के द्वारा दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 की बढ़त बना ली। कुन्नी की टीम ने अंतिम क्षणों तक गोल करने की काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिली।
न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा ने 2-0 मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
आज का दूसरा मैच सूरज क्लब तालपारा विरुद्ध न्यू स्पोटिंग क्लब दुग्गा के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में दोनो टीम एक दूसरे के ऊपर गोल करने की बहुत कोशिश की, लेकिन प्रथम हाफ तक गोल नहीं हो सका। द्वितीय हाफ में तालपारा ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अमित के द्वारा शानदार गोल कर 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन दुग्गा की टीम ने काफी प्रयास किया लेकिन गोल करने में सफलता नही मिल पाई। इस तरह से तालपारा की टीम ने 1-0 से मैच अपने नाम कर लिया।
आज के प्रथम मैच के मुख्य अतिथि डा. अशोक टोप्पो (DTH क्लिनिक) एवं डा. सुशील राय थे। वही दूसरे मैच के मुख्य अतिथि पूर्व फूटबाल खिलाडी त्रिभुवन सिंह एवं रणविजय सिंह तोमर थे। आज के मैच के निर्णायक दिनेश जायसवाल, ललित किशोर, विलसन कुजूर, मनोज यादव, सीमा तिर्की मैच कमिश्नर राम बहादुर लांबा, आनन्दधर दीवान, अखिलानंद, दीपक कुजूर, रवि तिर्की, कमलेश किस्पोट्टा, मंगल, अमित पांडेय एवं कॉमेंटेटर धनंजय सिंह थे।
कल सेमीफाइनल के 02 मैच
कल इस प्रतियोगिता के अंतर्गत सेमी फाइनल के दोनो मैच खेले जाएंगे। प्रथम सेमी फाइनल मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा विरुद्ध सरगुजा पुलिस तथा दूसरा सेमी फाइनल मैच सरगुजा फुटबॉल एकेडमी विरुद्ध ट्रायबल टाईगर A के मध्य खेला जाएगा। संघ ने दर्शकों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मैच का आनंद लें। कल का पहला सेमी फाइनल मैच ठीक एक बजे प्रारम्भ हो जाएगा। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को खेला जायेगा।