अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता सरगुजा फुटबाल अकादमी ने जीत ली है। संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में सरगुजा फुटबाल अकादमी की टीम ने न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा को 3 -1 से पराजित किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरगुजा फुटबाल अकादमी के प्रकाश गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर सहित अन्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम के अलावा व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
दर्शकों से खचाखच भरे अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में शनिवार को सरगुजा संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सरगुजा फुटबाल अकादमी व न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा के बीच खेला गया। मैच के आरंभ होने के कुछ देर बाद ही सरगुजा फुटबॉल अकादमी को पेनाल्टी मिल गया। इसका फायदा उठाते हुए टीम के लिए प्रकाश गुप्ता ने गोल किया।
पहले हाफ़ में ही चरचा टीम को भी पेनाल्टी मिला। चरचा के लिए नितेश ने गोलकर मैच को बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ में दोनों टीम में एक-एक की बराबरी पर रही। दूसरे हाफ़ में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने तेज फुटबॉल का प्रदर्शन किया। खेल के अंतिम क्षणों में सरगुजा फुटबाल अकादमी के प्रकाश ने शानदार मैदानी गोल कर टीम को 2 -1 की बढ़त दिला दी। इसके कुछ देर बाद ही अकादमी के लिए नील भूषण ने एक गोल और कर दिया। अंतिम समय में चरचा के खिलाड़ी लय में नजर नहीं आए। सरगुजा फुटबाल अकादमी ने 3 -1 से मैच जीत कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया।
अतिथियों ने विजेता टीम को 51 हजार नकद तथा उपविजेता टीम को 31 हजार नकद वह ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा व्यक्तिगत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी सम्मानित किए गए रेफरी और आयोजन में सहयोग करने वालों का भी सम्मान किया गया। समापन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह , पार्षद आलोक दुबे,वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिकेश केशरी, भारत सिंह सिसोदिया, अधिवक्ता संजय अंबष्ट, सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी, सरगुजा फुटबाल संघ के सचिव विकास सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेमानंद तिग्गा, कोच रामबहादुर लामा, धनंजय सिंह, दीपक कुजूर, दिनेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में दर्शक व आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
उत्कृष्ट खिलाड़ी हुए सम्मानित
सरगुजा संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सरगुजा फुटबाल अकादमी के प्रकाश गुप्ता को दिया गया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार सरगुजा फुटबाल अकादमी के नील भूषण को प्राप्त हुआ। बेस्ट स्कोरर न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा के नितेश गुप्ता, बेस्ट डिफेंडर सरगुजा फुटबाल अकादमी के अजीत तथा बेस्ट गोलकीपर फलेंद्र रहे।
स्वर्गीय भीषम सिंह स्मृति पुरस्कार मिला खिलाड़ियों को
फुटबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सरगुजा फुटबाल संघ की ओर से विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरगुजा के नवोदित खिलाड़ियों को स्वर्गीय भीषम सिंह स्मृति खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें फुटबाल से रोशन बड़ा, प्रिंस तिग्गा, क्रिकेट से त्रयंबकेश्वर प्रताप सिंह, रुद्र प्रताप सिंह बैडमिंटन में अथर्व प्रताप सिंह, सार्थक कांत थामस, वालीबाल में आदित्य सिंह, गौरव राजवाड़े, बास्केटबाल में प्रज्ञा मिश्रा, सीमा नगेसिया, शतरंज में ईजनाश गुप्ता, स्नेहा गुप्ता , हाकी में आदर्श लकड़ा, कंपिश केरकेट्टा, ताइक्वांडो में यश कठौतिया व शौर्य प्रताप सिंह शामिल है।