अंबिकापुर @thetarget365 नगर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे संभाग स्तरीय नॉकआउट कम फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को दो मैच खेला गया। मैच में सरगुजा पुलिस विजयी रही और सरगुजा एकेडमी विरुद्ध JFC कुन्नी के मध्य 1-1 गोल से मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।
प्रथम मैच सरगुजा पुलिस विरुद्ध सूरज क्लब तालपारा के मध्य खेला गया। फर्स्ट हाफ में सरगुजा पुलिस ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला गोल चंदू, दूसरा गोल संजू तथा तीसरा गोल घनश्याम के द्वारा किया गया। इस तरह फर्स्ट हाफ तक 3-0 से सरगुजा पुलिस ने बढ़त बना ली। सेकेंड हाफ में तालपारा की टीम ने अंतिम क्षणों तक गोल करने काफी प्रयास किया लेकिन गोल करने में सफलता नही मिली और 3-0 के स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।
आज का दूसरा मैच सरगुजा एकेडमी विरुद्ध JFC कुन्नी के मध्य खेला गया। फर्स्ट हाफ में दोनो टीम एक दूसरे के ऊपर गोल करने की बहुत कोशिश की। फर्स्ट हाफ तक कोई गोल नहीं हो सका। सेकेंड हाफ में सरगुजा एकेडमी के खिलाड़ी चंद्र शेखर ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी लेकिन कुन्नी की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अंतिम समय में सूरज ने बेहतरीन गोल कर टीम को मैच में वापसी दिला दी। मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
आज के मैच के निर्णायक दिनेश तिर्की, ललित किशोर, विलसन कुजूर, सीमा तिर्की, मैच कमिश्नर राम बहादुर लांबा, आनन्दधर दीवान, अखिलानंद, दीपक कुजूर, कमलेश किस्पोट्टा, मंगल, अमित पांडेय एवं कॉमेंटेटर धनंजय सिंह थे।
कल का मैच
बुधवार को इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 02 मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा विरुद्ध JFC कुन्नी के मध्य खेला जाएगा तथा दूसरा मैच सूरज क्लब तालपारा विरुद् न्यू स्पोर्टिंग क्लब दुग्गा के मध्य खेला जाएगा।