धमतरी@thetarget365 : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में न्यायालय आयुक्त ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में लिप्त पति-पत्नी को 6-6 महीने की जेल की सजा सुनाई है। यह कार्रवाई PIT-NDPS एक्ट के तहत की गई है। इस कार्रवाई के बाद अब आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। धमतरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महंत घासीदास वार्ड में रहने वाले करण धुरी और उसकी पत्नी उषा को न्यायालय आयुक्त, रायपुर संभाग के आदेश पर जेल भेजा गया है। यह पहली बार है, जब जिले में गांजा बेचने वाले आदतन अपराधियों पर इतनी सख्त कार्रवाई की गई है।
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नशीले पदार्थों की बिक्री में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे मामलों को कमिश्नर कार्यालय में पेश किया गया, जिसके बाद PIT NDPS एक्ट के तहत अपराधियों को जेल भेजा गया। एएसपी ने बताया कि जो लोग लगातार नशीली सामग्री की अवैध बिक्री में संलिप्त पाए जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे अपराधियों को कमिश्नर के समक्ष प्रस्तुत कर उनके खिलाफ जांच की जाती है। दोषी पाए जाने पर पहले उन्हें जेल भेजा जाता है और बाद में उनकी अवैध संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाती है।