प्रतापपुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ शासन का एक वर्ष पूर्ण होने पर सूरजपुर वन मंडल के सभी वन परिक्षेत्रों में वन प्रबंधन समितियों के सभी जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की उपस्थिति में चौपाल लगाकर वन विभाग के तहत आने वाली शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इसी क्रम में जनपद पंचायत प्रतापपुर के सभागार में भी स्थानीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, वन प्रबंधन समिति के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की बीच चौपाल का आयोजन कर प्रतापपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तम मिश्रा ने वन विभाग के माध्यम से दी जाने वाली शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिनमें तेंदूपत्ता संग्रहण दर चार हजार से बढ़ाकर पचपन सौ प्रति मानक बोरा करने, किसान मित्र वृक्ष योजना अंतर्गत किसानों को 5 एकड़ तक पौधारोपण करने के लिए सौ प्रतिशत अनुदान, एक पेड़ मां के नाम योजना अंतर्गत आमलोगों को जागरूक करते हुए उन्हें पौधारोपण करने प्रेरित करना, महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को निश्शुल्क पौधा वितरण, वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से लाभांश राशि द्वारा वन क्षेत्र एवं गांव में विकास व आस्थामूलक आदि कार्य किया जाना, वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को आजीविका हेतु चक्रीय निधि अनुसार चार प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण एवं प्रशिक्षण प्रदान करना, हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाथी मानव द्वंद को रोकने के लिए समिति के माध्यम से हाथियों के प्रति जागरूकता लाने प्रचार प्रसार करना, हाथियों द्वारा की गई फसलों एवं अन्य हानि का नियमानुसार मुआवजा राशि वितरण करना, वन क्षेत्रों के पारंपरिक निवासियों को वन अधिकार पत्र करना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
बता दें कि वन विभाग द्वारा सूरजपुर वन मंडल की सभी स्थाई एवं अस्थाई रोपणियों में 12 दिसंबर से 17 दिसंबर तक निश्शुल्क पोधा वितरण किया जाएगा।