प्रतापपुर @thetarget365 सूरजपुर वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के परिसर कपसरा के कक्ष क्रमांक 1681 के वनक्षेत्र से लगे धान के खेत में एक लकड़बग्घा (स्ट्रिप्ड हाइना) बीमार एवं सुस्त अवस्था में पड़ा हुआ मिला। परिसर रक्षक राहुल सिंह द्वारा तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही प्रतापपुर के उप वनमण्डलाधिकारी आशुतोष भगत एवं वनपरिक्षेत्र अधिकारी उत्तम कुमार मिश्रा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
देखें वीडियो 👇
वन विभाग के अधिकारियों व टीम ने वन संरक्षक वन्यप्राणी आरके बढ़ई के निर्देशन, सूरजपुर वनमण्डलाधिकारी पंकज कमल के मार्गदर्शन एवं कानन पेंडारी बिलासपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी डा. चंदन के नेतृत्व में लकड़बग्घे का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू उपरांत लकड़बग्घे का प्रारंभिक उपचार कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा दिया गया है। चिकित्सक द्वारा बताया गया कि रेस्क्यू किया गया लकड़बग्घा मादा है तथा इसकी आयु 06-07 वर्ष के बीच है। जांच में लकड़बग्घे के शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान भी मिले हैं।
चिकित्सक ने बताया कि संभवतः वन क्षेत्र से लगे खेतो में धान की फसल में उपयोग किए जा रहे कीटनाशक युक्त पानी को पीने से लकड़बग्घा बीमार हो गया होगा। रेस्क्यू ऑपरेशन में सोनगरा के उप वनक्षेत्रपाल अनंत सरकार, बंशीपुर के वन पाल कुलदीप सोनपाकर, रामेश्वर पैकरा, परिसर रक्षक जीतन सिंह, राहुल सिंह, अनिल सिंह, दानियाल टोप्पो, आनंद, रेवत लाल, संतलाल व स्थानीय ग्रामीणों का योगदान रहा।