अंबिकापुर @thetarget365 वन विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगापुर में संचालित मेसर्स रामप्रसाद आरा मिल को सील कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान विभाग ने आरा मिल परिसर से 05 नग साल लठ्ठा लोड पिकअप वाहन भी जप्त किया।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन अमला सुबह गंगापुर स्थित आरा मिल पहुंचा। जांच के दौरान पिकअप वाहन पर 05 नग साल के बड़े लठ्ठे पाए गए। जब मिल मालिक से इस संबंध में पूछताछ की गई, तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका और न ही आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर सका।
अधिकारियों की मौजूदगी में सील की गई मिल
मौके पर ही वन विभाग के अधिकारियों ने मेसर्स रामप्रसाद आरा मिल को सील कर दिया। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र सहायक अंबिकापुर कमलाकांत तिवारी, परिसर रक्षक संदीप किंडो, सकालो अली अहमद अंसारी, सुखरी राजेश कुजूर, और खलिबा सुबास सिंह शामिल रहे।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध लकड़ी के परिवहन और संचयन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।