अंबिकापुर @thetarget365 कूटरचित दस्तावेज एवं फर्जी विक्रेता के जरिए बहन के खाते की भूमि को विक्रय करने के मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी भाई सहित फर्जी विक्रेता को गिरफ्तार किया है। फर्जी विक्रेता महिला से पूर्व परिचित बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगी की प्रेमा बाई पति जय सिंह 47 वर्ष ने बीते 04 अगस्त 24 को थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके माता-पिता की मृत्यु के बाद पिता के नाम की भूमि का भाई छतर राम एवं उसके नाम पर सम्मिलित रूप से नामंतरण हुआ था।
भाई छतर राम द्वारा धोखाधड़ी करने के आशय से एक अन्य रिश्ते की हमनाम दीदी प्रेमा बाई को अपनी बहन के रूप में रजिस्ट्रार ऑफिस में खड़ा करके संयुक्त भूमि को 05/04/23 को अन्य क्रेता के नाम फर्जी रजिस्ट्री करा दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर वह थाना आकर लिखित शिकायत की थी, जिस पर थाना लखनपुर में धारा 420, 467, 468, 471, 201, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान थाना क्षेत्र के आरोपियों छतर राम पिता स्व. मण्डल राम 52 वर्ष निवासी जजगी व प्रेमा बाई पति आनंद राम 50 वर्ष निवासी बंधा को घेराबंदी करके पकड़ा। आरोपी छतर राम ने पूछताछ में बताया कि वह कई लोगों से उधार लिया था और उधार का पैसा पटा नही पा रहा था।
वह अपनी बहन प्रेमा बाई को संयुक्त जमीन को बेचने कहा लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुई। इसी बीच वह अपने रिश्ते की दीदी जिसका नाम प्रेमा बाई था, उसे रजिस्ट्रार ऑफिस में अपनी बहन की जगह खड़ा करने के लिए राजी कर लिया और उक्त कार्य के लिए 5 हजार रुपये नगद देने कहा था।
इसके बाद वह हमनाम महिला को अपने बहन की जगह रजिस्ट्रार ऑफिस में खड़ा करके कूटरचित दस्तावेज के जरिए संयुक्त खाते की 22 डिसमिल के तीन प्लाट को अन्य क्रेता को 60 हजार रुपये मे बिक्री की दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश खुटिया, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, महिला आरक्षक निर्मला एक्का, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, जानकी राजवाड़े, उमाशंकर साहू शामिल रहे।