अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ द्वारा सरगुजा जिला में बास्केटबाल लीग का प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जो 24 जून तक गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबाल ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। सेमीफाइनल मुकाबले में सरगुजा पूर्व कलेक्टर आर प्रसन्ना, शैलेश प्रताप सिंह, केआर टेक्निकल कालेज की डायरेक्टर रीनु जैन, प्राचार्या रितेश वर्मा, राजेश सिंह काकू, धनेश प्रताप सिंह, श्यामाकान्त तिवारी, दुर्गेश त्रिपाठी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय सरगुजा बास्केटबाल लीग प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल मुकाबला आयोजित किया गया। खिलाड़ी काफी उत्साहित थे क्योंकि जिन्होंने सरगुजा में बास्केटबाल को आगे बढ़ाने पूर्व कलेक्टर आर प्रसन्ना से मिलने का मौका मिला। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में रजत सिंह, प्रियंका पैंकरा, प्रिया जायसवाल, खुशबू गुप्ता, प्रज्ञा मिश्रा, रागिनी, साक्षी, सुलेखा,रिमझिम, विक्की व अभिषेक शामिल हैं।