अंबिकापुर। पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागी हुए कई नेताओं को पीसीसी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन जल्द ही लोकसभा का चुनाव होने के कारण पार्टी ने कई नेताओं का निष्कासन समाप्त कर दिया है। अभी दो दिन पूर्व ही पूर्व विधायक डा. विनय जायसवाल और बिलासपुर महापौर रामशरण यादव का निलंबन समाप्त किया गया था। सोशल मीडिया में आज डा विनय जायसवाल का पार्टी से माफीनामा का पत्र खूब वायरल हो रहा है।
विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज़ मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक डा. विनय जायसवाल ने पैसा लेकर भी टिकट न देने का गंभीर आरोप लगाया था। आरोप को पीसीसी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जायसवाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इधर लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही 1 मार्च 2024 को डा विनय जायसवाल ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर पार्टी में वापसी की गुजारिश की। पत्र में उन्होंने लिखा है कि पार्टी का टिकट नहीं मिला था, जिससे वे आवेश में आकर राष्ट्रीय सचिव पर झूठा आरोप लगा दिए थे। क्षमा याचना के साथ उन्होंने पुनः पार्टी में शामिल किए जाने की याचना की।