अंबिकापुर @thetarget365 कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला सहित चार आरोपियों को 61 लाख रुपये की फिरौती के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त आल्टो कार CG 15 B 9051 और स्कूटी CG16 CN 5042 जब्त की गई है।
क्या है मामला?
रायपुर के मोवा निवासी सुभाष चंद्र अग्रवाल ने 25 दिसंबर 2024 को कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि संतोष विश्वकर्मा ने उनसे 61 लाख रुपये में एक अनाचार के मामले को खत्म कराने की बात की थी। सौदे की शुरुआत 22 दिसंबर को हुई, जब संतोष ने रायपुर में सुभाष से मुलाकात की। बातचीत के दौरान सौदा तय हुआ और 21 लाख रुपये टोकन मनी के रूप में मांगे गए। इस दौरान एक 50 रुपये के नोट को दो हिस्सों में फाड़ा गया, जिसमें एक हिस्सा संतोष ने अपने पास रखा और दूसरा हिस्सा सुभाष को दिया।
संतोष ने सुभाष को भरोसा दिलाया कि पैसे मिलने के बाद वह पीड़ित महिला के संपर्क में रहकर मामले को उनके पक्ष में खत्म कर देगा।
पहली किस्त दी गई
24 दिसंबर को सुभाष अपने ड्राइवर और रिश्तेदारों के साथ अंबिकापुर पहुंचे और 5 लाख रुपये की पहली किस्त कोर्ट के पीछे संतोष को दी। इस दौरान संतोष और महिला अपने साथियों के साथ एक आल्टो कार और स्कूटी में मौजूद थे। पहली किस्त लेने के बाद संतोष ने अगली किस्त के लिए 25 दिसंबर को बुलाया।
पुलिस की रणनीति और गिरफ्तारी
25 दिसंबर को सुभाष ने कोतवाली थाना में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घड़ी चौक में जाल बिछाया। तय स्थान पर जब सुभाष ने 5 लाख रुपये की दूसरी किस्त संतोष और उसके साथियों को सौंपी, तभी पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपी
★ संतोष विश्वकर्मा 34 वर्ष, निवासी कुमदा कॉलोनी, विश्रामपुर, सूरजपुर। ★ कमलेश देवांगन 39 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 4, मनेंद्रगढ़। ★ घनश्याम विश्वकर्मा 34 वर्ष, निवासी माहोरपारा, वार्ड नंबर 2, मनेंद्रगढ़। ★ एक अज्ञात महिला, जिसका नाम पुलिस ने उजागर नहीं किया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। उनके कब्जे से कुल 10 लाख रुपये नकद, आल्टो कार, स्कूटी और फाड़े हुए 50 रुपये का नोट बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 913/24 के तहत धारा 308(2), 308(7), 61(2) बी.एन.एस. का मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा, रंभा साहू, रश्मी सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, राधा यादव, छत्रपाल सिंह और आरक्षक रमन मंडल, शिव मंगल, नितिन सिन्हा, विवेक राय, लालबाबू सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।