■ आर्मी में मेजर पति सहित 5 के विरूद्ध केस दर्ज
अंबिकापुर @thetarget365 विवाह में सारा सामान देने के बाद भी दहेज लोभियों के बीच घुट-घुटकर जीवन यापन करने विवश हुई दिल्ली में ब्याही अंबिकापुर की विवाहिता ससुराल से दूरी बनाने मजबूर हो गई। इसकी जानकारी वह महिला थाना अंबिकापुर में दी है, जिस पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, ननद और नन्दोई के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार देवीगंज रोड निवासी सभ्या गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता 32 वर्ष ने महिला थाना पुलिस को बताया है कि उसका विवाह वर्ष 2018 में आर्मी में मेजर के पद पर मानेसर हरियाणा में पदस्थ शेखर गुप्ता पिता मिथिलेश गुप्ता निवासी नजफगढ़ दिल्ली के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के बाद ससुराल में पति के अलावा सास माया गुप्ता, ससुर मिथिलेश गुप्ता, ननद प्रीति गुप्ता, नन्दोई ऋषि गुप्ता साथ में रहते थे।
विवाह दौरान पिता ने दहेज में कार, जेवर, चांदी के बर्तन, सोफा, पलंग, वाशिंग मशीन, टीव्ही सहित अन्य घरेलू सामान व तिलक में नगद दो लाख 11 हजार रुपये, सोने का चैन, अंगूठी, ब्रेसलेट, ससुर व नन्दोई को सोने की अंगूठी, सास व ननद को सोने के टाप्स व अंगूठी दिया था। मेहमानों के स्वागत में किसी प्रकार की कसर नहीं रखी गई। इसके बाद भी ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था। आए दिन घर से और पैसे लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। दहेज में दिए गए सामानों को घटिया क्वालिटी का बताते हुए ताना देने का सिलसिला चल रहा था।
विवाह के बाद दोनों पति-पत्नी ने बाहर घूमने का प्लान बनाया, जिस पर होने वाले दो लाख रुपये की मांग पति के द्वारा करने पर शादी के समय ही पूरा कर दिया गया था। इसके बाद भी खाना-पीना सहित तमाम बातों को लेकर ताना और प्रताड़ना देने का दौर चल रहा था। ऐसे में विवाहिता स्वयं पर होने वाले खर्च की पूर्ति के लिए अपने पिता पर आश्रित रहती थी। आरोप है कि घर का सारा काम करने व सड़क में फोटो पेंटिंग बेचने के बाद भी खाना-पीना के लिए वह मोहताज रहती थी। जून 2019 में वह अपने पिता के द्वारा दिए गए फीस की रकम से इंटीरियर डेकोरेशन का कोर्स की।
इसके बाद पति व ससुर ने प्लैट खरीदने के लिए 35 लाख रुपये मांगा, जिस पर वधु के पिता ने 9 लाख 70 हजार रुपये दिए। इसके बाद भी प्रताड़ना का दौर नहीं थमा और ननद, नन्दोई ने कमरे में बंद करके सादे कागज पर यह लिखवाकर दस्तखत कराया कि उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार ससुराल पक्ष के लोग नहीं होंगे। प्रताड़ना से व्यथित होकर वह मायके आ गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।