जशपुर। अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर लग्जरी कार से उत्तरप्रदेश जाने निकले थे। आरोपी अरविंद कुमार यादव 20 वर्ष अजगरा थाना गोलहौरा जिला सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश, सादिक खान 24 वर्ष उरई, थाना जेलचौकी जिला जालौन उत्तर प्रदेश, सागर कश्यप 23 वर्ष निवासी 140/78 बताशेवाली गली फतेहगंज थाना नाका जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश और नीरज कुमार मिश्रा 32 वर्ष खशीश ओराई अजगरा थाना रेढर जिला जालौन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके पास से 15 किलो गांजा व वैगनआर कार जब्त किया गया है।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मादक पदार्थो के अवैध परिवहन व विक्रय पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। जिले के सभी थाना व चौकी क्षेत्र में सूचना तंत्र को और मजबूत किया गया है। तपकरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की वैगनआर कार क्रमांक यूपी 32 यूएन 1524 में कुछ व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर
बालीसांकरा ओडिशा से रवाना हुए हैं। जशपुर जिले के लवाकेरा, तपकरा होते आरोपितों के उत्तर प्रदेश की ओर जाने की सूचना परथाना तपकरा एवं लवाकेरा चेक पोस्ट में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान संदिग्ध कार में सवार चार लोग पहुंच गए। पूछताछ में संतोषप्रद जबाब नहीं देने के कारण पुलिस का संदेह गहरा गया। जब कार की डिक्की और सीट के नीचे तलाशी लेने पर अलग-अलग पैकेट में 15 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपितों ने पूछताछ में ओडिशा से गांजा लाना बताया। उनसे पूछताछ में इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों के संबंध में भी जानकारी मिली है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक दिनेश पांडेय, अनिल सिंह कामरे, प्रधान आरक्षक प्रकाश वाजपेयी, आरक्षक नंदलाल यादव, योगेश भगत,संतु यादव, शिवशंकर राम, प्रवीण टोप्पो शामिल रहे।