प्रतापपुर (सूरजपुर)। सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश व जिला समन्वयक अधिकारी के मार्गदर्शन में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्रतापपुर में अध्यनरत कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं की बालिकाओं के लिए 15 अप्रैल से लेकर 15 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया था।
समर कैंप में विद्यालय की बालिकाओं ने अपने हाथों से निर्मित विभिन्न प्रकार की वस्तुएं जैसे मछली, मटका व राधाकृष्ण की पेंटिंग, आकर्षक पोस्टर, खुशबूदार बाथ सोप, फिनायल, कई तरह की खिलौनारूपी मोमबत्ती, टेड्डी वियर, रंगोली, पौष्टिक पकवान, मनुष्य के पाचन तंत्र का संपूर्ण प्रतिरूप, तथा सिलाई, बुनाई व कढ़ाई कर बनाई गई विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई थी। समर कैंप में बालिकाओं ने ब्यूटी पार्लर का कार्य भी सीखा। साथ ही विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों में भी भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। समर कैंप में बालिकाओं को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा गणित, विज्ञान, इंग्लिश व कंम्पयूटर का भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बीईओ मुन्नू सिंह धुर्वे, विशिष्ट अतिथि बीआरसी रमेश शरण सिंह, शाला समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह व अभिभावकों ने विद्यालय की बालिकाओं से चर्चा कर समर कैंप में प्राप्त हुए उनके अनुभव के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपनी विभिन्न कलाओं को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है जिससे उनके सुनहरे भविष्य का निर्माण होता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की अधीक्षिका देवमन सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने बताया कि शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का उन्हें भरपूर लाभ मिल रहा है तथा इन सुविधाओं को पाकर वे काफी खुश हैं। समर कैंप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वालों में अनुष्का, प्रभावती, दीपमाला, खुशबू, रानी, आलिया, अंजलि, देवंती, प्रतिज्ञा, दीपा, वर्षा व विभा सहित विद्यालय की समस्त बालिकाएं शामिल रहीं।