Govinda Divorce Rumors : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर चर्चा में हैं। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। कहा जा रहा है कि केस 1955 की धारा 13 (1)(i), (ia), (ib) के तहत दायर किया गया है, जिसमें व्यभिचार (Adultery), क्रूरता (Cruelty) और परित्याग (Desertion) जैसे आरोप शामिल हैं। हालांकि, इन अफवाहों पर अब तक न तो गोविंदा और न ही सुनीता आहूजा की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है।
वायरल वीडियो में सुनीता का बयान
इसी बीच सोशल मीडिया पर सुनीता आहूजा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह इंटरव्यू हाल ही में ईट ट्रैवल रिपीट नामक प्लेटफॉर्म ने लिया था और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। वीडियो में सुनीता अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करती नजर आईं। उन्होंने कहा“मेरे जैसा प्यार गोविंदा को कोई नहीं कर सकता। मैं उनके बारे में हर छोटी-छोटी चीज जानती हूं। उन्हें कब खाना चाहिए, कब कोल्ड ड्रिंक चाहिए, कब एसिडिटी होती है सब मुझे पता है। कोई कितना भी प्यार कर ले, लेकिन मेरा अंदर का प्यार है जो गोविंदा को मेरे जैसा कोई नहीं कर सकता।”
90s वाले गोविंदा की याद
सुनीता ने वीडियो में गोविंदा के फिल्मी करियर पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें 90 के दशक वाला गोविंदा बहुत पसंद था। सुनीता ने हाथ जोड़कर कहा “वापस आ जा गोविंदा।” इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने अपनी सगाई की अंगूठी भी दिखाई और तलाक की खबरों को अफवाह करार देने की कोशिश की।
तलाक की अर्जी पर असमंजस
हालांकि वीडियो में सुनीता का लहजा बेहद भावुक दिखाई दिया, लेकिन उसी समय सोशल मीडिया पर उनकी ओर से तलाक की अर्जी दाखिल करने की खबरें भी वायरल होने लगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता ने कोर्ट में अलग होने की मांग की है। मगर चूंकि दोनों में से किसी ने अब तक इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई है, इसलिए मामला पूरी तरह साफ नहीं है।
रिश्ते में उठापटक नई नहीं
गौरतलब है कि गोविंदा और सुनीता की शादीशुदा जिंदगी पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी है। सुनीता कई मौकों पर अपने पति के साथ मतभेदों को खुलकर जाहिर करती रही हैं। वहीं गोविंदा के फिल्मी करियर के दौरान भी उनके अफेयर और निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियां बनीं। लेकिन हर बार दोनों ने अपने रिश्ते को संभालने की कोशिश की है।
सोशल मीडिया पर फैंस की चिंता
गोविंदा और सुनीता के बीच तलाक की खबरों ने फैंस को चिंता में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या सचमुच यह जोड़ी टूटने वाली है या फिर यह महज अफवाह है। वहीं सुनीता का वायरल वीडियो इस मामले को और पेचीदा बना रहा है, क्योंकि उसमें उन्होंने पति के लिए अपने गहरे प्यार का इजहार किया है।
अब सबकी नजर आधिकारिक बयान पर
फिलहाल फैन्स और मीडिया की निगाहें गोविंदा और सुनीता आहूजा पर टिकी हुई हैं। सभी यह जानने के इंतजार में हैं कि क्या यह तलाक की खबरें सच हैं या सिर्फ अफवाह। जब तक दोनों में से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं करता, तब तक इस रिश्ते का भविष्य अनिश्चित ही बना रहेगा।