बतौली (सरगुजा)। प्रमुख मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक इस समय अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है। शाखा उप डाकघर बतौली के समीप ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि 70 वर्षों से लगातार डाक कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक शाखा डाकघर में विभाग का लगभग 80% तक कार्य किया जाता है और प्रत्येक दिन 8 से 10 घंटे का समय विभागीय कार्यों में दिया जा रहा है। बावजूद इसके अभी तक उन्हें नियमित विभागीय कर्मचारियों का दर्जा प्राप्त नहीं है, न ही कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति कोई सुविधा प्राप्त होती है। डाक कर्मियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर कई बार हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया गया है ।बावजूद इसके पूर्व में जिन मांगों पर समझौता हुआ उसे भी लागू नहीं किया गया है। डाक कर्मियों को जो सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन दिया जाता है उससे भी अभी तक वंचित रखा गया है। वर्तमान में 70 वर्ष के बाद भी डाक कर्मचारियों को 4 घंटे का वेतन दिया जाता है। जब तक डाक कर्मियों की मांगे पूरी नहीं होती तब तक सभी डाककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। डाक कर्मियों की जो प्रमुख मांगों हैं उनमें, 8 घंटे काम का पेंशन सहित समस्त सरकारी लाभ, कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू करने, ग्रामीण डाक सेवक के निर्वहन सेवा लाभ 3% से बढ़कर 10% करने, समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत को लागू कर 5 घंटे का भेद भाव रहित नियमित कर्मचारी के समान वार्षिक वेतन वृद्धि लागू करने, सभी डाकघर को कार्य बढ़ाने के लिए लैपटॉप, प्रिंटर और ब्रॉडबैंड नेटवर्क प्रदान करने सहित अन्य मांगें शामिल है। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के तत्वाधान में डाक सेवक इस समय हड़ताल पर है। बतौली में प्रमुख रूप से बालेश्वर राम, शिवनाथ राम, जगतू राम, जवाहर गुप्ता, नेहा कंवर और नेत्रपाल सिंह सहित अन्य डाक सेवक हड़ताल स्थल पर उपस्थित रहे।
ग्रामीण डाक सेवकों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Leave a comment