अंबिकापुर @thetarget365 होली क्रॉस वूमेंस कॉलेज, अंबिकापुर में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2024-25 के निर्णायक खेलों और फाइनल मैचों का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सिस्टर शाता जोसेफ के निर्देशन में महाविद्यालय के खेल मैदान में 14 दिसंबर को संपन्न हुआ।
यह आयोजन महाविद्यालय की छात्राओं की खेल प्रतिभा को विकसित करने के उद्देश्य से 5 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हुआ था, जिसमें विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। निर्णायक मैचों का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सिस्टर शाता जोसेफ ने गेंद को हवा में उछालकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना और शारीरिक-मानसिक विकास के महत्व पर बल दिया।
खेलों के परिणाम:
बास्केटबॉल:
फाइनल मैच बीकॉम भाग 2 और बीएससी भाग 3 (इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी/गणित/कंप्यूटर साइंस) की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बीएससी भाग 3 की टीम विजेता रही।
खो-खो:
बीएससी भाग 2 (गणित/कंप्यूटर साइंस) और बीएससी भाग 2 (बॉटनी) की टीमों के बीच हुआ फाइनल मैच बीएससी भाग 2 (गणित/कंप्यूटर साइंस) की टीम ने जीत लिया।
हैंडबॉल:
बीएससी भाग 1 (इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी/गणित/कंप्यूटर साइंस) और बीएससी भाग 3 (बॉटनी) की टीमों के बीच हुए फाइनल में बीएससी भाग 1 की टीम ने जीत हासिल की।
सभी खेल आयोजन के प्रमुख सहयोगी स्कोरर अंजना, रेफरी विक्की विक्टर, कॉमेंटेटर एसएस अली और
मंच संचालन आलोक चक्रवर्ती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खेलों का आयोजन शारीरिक शिक्षा अनुदेशक राधा खलखो के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। इस आयोजन में महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. सिस्टर मंजू टोप्पो, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
उत्साह और ऊर्जा का माहौल
इस आयोजन में महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम ने न केवल शारीरिक विकास बल्कि टीम भावना और अनुशासन का भी संदेश दिया।