- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बैटिंग कर की शुरुआत, स्टेडियम निर्माण हेतु 6 करोड़ की घोषणा
मनेन्द्रगढ़@thetarget365 : स्वर्गीय दीपक पटेल की स्मृति में आयोजित मनेंद्रगढ़ कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को शहर के हृदय स्थल हाई स्कूल ग्राउंड में किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्याम बिहारी जायसवाल ने श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर बैटिंग कर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना को बढ़ावा देगा। उन्होंने खेल के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स्टेडियम निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपए की घोषणा की, जिसे उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्वक सराहा।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव, लोक निर्माण प्रभारी एवं वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद सुनैना विश्वकर्मा, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, सौरव मिश्रा, सपन महतो, रोहित वर्मा, राहुल सिंह समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी गईं। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे और उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक बना दिया।