★ श्री कृष्ण के बाल रूप को पालने में झूलाने भक्तों की उमड़ेगी भीड़
अंबिकापुर @thetarget365 श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व इस बार भी आज 26 और कल 27 अगस्त को दो दिन मनाई जाएगी। जन्माष्टमी को लेकर शहर सहित आस पास क्षेत्र में तैयारी जोरों पर चल रही है। मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। नगर के प्राचीन राधावल्लभ मंदिर में भव्य तैयारी चल रही है। मंदिर में श्री कृष्ण के बाल रूप की प्रतिमा स्थापित है जिसकी साफ सफाई और साज सज्जा अब अपने अंतिम चरणों में है। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी विद्युत लाइटों से सजाया गया है।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C_HoT6sSASU/?igsh=b2ZtYXY0ZDh0Z2d6
सोमवार को प्राचीन राधावल्लभ मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रात्रि करीब साढ़े 8 बजे से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। रात्रि ठीक 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव होगा। मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए व्यापक व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रांगण में पुलिस बल की भी व्यवस्था होगी। साथ श्री कृष्ण के बाल रूप को पालने में झूलाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।
★ मटकी फोड़ की तैयारी जगह-जगह शुरू
कृष्ण जन्माष्टमी पर शहर में अलग-अलग कई जगहों पर मटकी फोड़ का आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारी भी युवाओं की टोली ने कल से ही शुरू कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है।
★ प्रतिमा व पालना खरीदने उमड़ी भीड़
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व शहर के बाजार में श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की प्रतिमा और पालना खरीदने के लिए भारी भीड़ भाड़ दिखी। बाजार में भी त्यौहार को लेकर काफी रौनक नजर आ रही है। सोमवार को जन्माष्टमी का उपवास रख लोग घरों में भी श्री कृष्ण की आराधना करेंगे।
★ उदया तिथि मानने वाले श्रद्धालु कल मनाएंगे श्री कृष्ण जन्माष्टमी
26 अगस्त को सुबह आठ बजे से जन्माष्टमी आरंभ हो जाएगा। जो 27 अगस्त को प्रातः 6:34 बजे तक रहेगी। रोहिनी नक्षत्र 26 अगस्त की रात 9:10 से 27 अगस्त को सुबह 8.39 बजे तक रहेगा। उदया तिथि को मानने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा 27 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी।