अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा संभाग में आज कई क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे मौसम में अचानक बदलाव आ गया और ठंड बढ़ गई है। इस मौसम परिवर्तन का असर खासकर सीतापुर विकासखंड के बमलाया, सरगा और गेरसा सहित अन्य इलाकों में देखने को मिला। ओलावृष्टि लगभग 10 मिनट तक जारी रही, जिसके कारण सड़कों, खेतों और मैदानों में बर्फ की परत बिछ गई। इसके बाद तेज बारिश ने क्षेत्र में ठंडक और बढ़ा दी।
किसानों के अनुसार, ओलावृष्टि के कारण सब्जियों और अन्य फसलों को भारी नुकसान होने का अनुमान है। मटर, टमाटर, गोभी जैसी सब्जियां और गेहूं व सरसों जैसी रबी फसलें प्रभावित हुई हैं। खेतों में गिरे ओलों के कारण पौधे झुक गए और पत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है। अचानक हुई इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी हल्की बारिश और ठंड में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। साथ ही खेतों में जलभराव से बचाव के उपाय करने और फसलों की स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है।