अंबिकापुर (thetarget365)। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी आज 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही हनुमान मंदिरों में लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। हनुमान जन्म उत्सव के मौके पर मंदिरों में महाआरती, भंडारा, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ और रामचरित मानस पाठ किया जा रहा है।
नगर के स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। लोग भक्ति भाव में लीन नजर आए। मंदिर में हनुमान जयंती को देखते हुए कार्यकर्तों ने सारी तैयारियां एक दिन पूर्व की पूरी कर ली थी। सुबह से ही हनुमान मंदिर में रामचरित मानस पाठ और हनुमान चालीसा पाठ शुरू हो गया जो अनवरत जारी है। मंदिर परिसर में ही बहुत से श्रद्धालु बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही अखंड भंडारे का आयोजन किया गया है जो देर रात तक चलेगा। शहर के अन्य हनुमान मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। यहां भी लोग पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किए। घरों में भी लोग पूजा कर भगवा ध्वज लगाते देखे गए।
लमगांव स्थित हनुमान मंदिर में लगी सुबह से भक्तों की भीड़
सरगुजा के लुंड्रा विकासखंड के लमगांव में एक अद्भुत संयोग वाला हनुमान मंदिर है। इसे सभी चमत्कार मानते हैं। नेशनल हाईवे पर बसे लमगांव में बजरंगबली का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर को लेकर अनेक मान्यताएं हैं। लोग बताते हैं की यहां स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा अपने आप बढ़ती जा रही है। इस अद्भुत चमत्कार के चर्चे भी अब दूर-दूर तक पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि लोग लमगांव के हनुमान जी के दर्शन को यहां पहुंचते हैं। हनुमान जयंती पर आज सुबह से ही यहां भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए लाइन लगा अपनी बारी की इंतजार करते दिखी। मंदिर में अखंड पाठ, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ अनवरत जारी है। यहां हर वर्ष बड़े स्तर पर अखंड भंडारे का भी आयोजन किया किया जाता है। दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु भंडारे का भी लुफ्त उठाते हैं। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था को ध्यान रख सारी तैयारियां पूर्ण कर ली थी।