पंडित धीरेंद्र कृष्ण को सुनने 60 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे
चिरमिरी (thetarget365)। बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को गोदरीपारा के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में श्रीराम व हनुमंत कथा सुनाने पहुंचे। आयोजन को लेकर विभिन्न समाज सेवकों ने सेवाभाव से जगह-जगह पुड़ी, हलवा, खिचड़ी, आम पना प्रसाद का स्टॉल लगाया। दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक कथा चली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सामूहिक दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया। पं. धीरेंद्र कृष्ण को सुनने लगभग 60 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए तीन नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। उन्होंने सबसे कहा कि वे माथे पर रोज तिलक लगाएं, घर में भगवा ध्वज और तामसी भोजन का त्याग करें। मालूम हो कि कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद प्रत्याशी सरोज पांडेय समेत बसंत अग्रवाल के द्वारा किया गया था। एक दिवसीय श्रीराम कथा में मंच पर विभिन्न मंदिरों के पंडित आचार्य समेत उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे। कथा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र और धर्मांतरण पर जमकर बोले कथा में उन्होंने हिंदुत्व और धर्मांतरण पर कहा कि हमें किसी हालेलुहिया के पास जाने की जरूरत नही हैं। हमारे सभी समस्याओं का समाधान हनुमान चालीसा में और हनुमान जी में है, क्योंकि जिसने भगवान राम के हर समस्या का समाधान किया, वहीं हमारी समस्याओं का समाधान करते हैं। हम सभी को अपने सनातन की ताकत पर गर्व करना चाहिए। कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान राम के प्रभाव और स्वभाव की व्याख्या करते हुए बताया कि वनवास काल में इंद्र के पुत्र जयंत द्वारा राम का प्रभाव देखने कौआ बनकर माता सीता के पैरों में चोंच मारने की कथा भी सुनाई।