अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत हसदेव अरण्य क्षेत्र में घाटबर्रा कोल परियोजना के तहत जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा 93 हेक्टेयर भूमि से लगभग नौ से अधिक पेड़ों की कटाई व हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलनकारियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई कर गिरफ्तार किए जाने के मामले की जांच कांग्रेस की एक कमेटी करेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसके लिए आठ सदस्यी जांच समिति का गठन किया है जिसमें पूर्व मंत्री डा. प्रेमसाय को संयोजक बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने समिति का गठन किया है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक डा. प्रीतम राम, अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, श्रम कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद, सरगुजा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सूरजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े सदस्य बनाए गए हैं। जांच समिति के सदस्यों से कहा गया है कि अविलंब प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय ग्रामवासियों, प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर प्रकरण की वस्तु स्थिति से अवगत हो प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें। बता दें, अदाणी ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही कोल माइंस के लिए पुलिस बल के दबाव में पेड़ों की कटाई शुरू कराई है। जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे हैं।