कोरबा@thetarget365: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पसान थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर संजय कुमार कठौतिया पर ट्यूशन पढ़ने आई आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी और रेप की कोशिश का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद डरी-सहमी छात्रा ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई और परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर पिटाई की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि संजय कुमार कठौतिया पसान के माध्यमिक शाला में हेड मास्टर है और किराए के मकान में रहता है। शुक्रवार को दो छात्राएं ट्यूशन के लिए उसके घर पहुंची थीं। उसने एक छात्रा को बहाने से घर भेज दिया और दूसरी के साथ अकेले रहने पर उसकी नियत बिगड़ गई। उसने नाबालिग के साथ छेड़खानी शुरू की और दुष्कर्म की कोशिश की। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए चिल्लाना शुरू किया और मौके से भागकर गांव के पूजा पंडाल में पहुंची, जहां उसने परिजनों को घटना बताई।
इसके बाद नाराज परिजन और ग्रामीण शिक्षक के घर पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि आरोपी शादीशुदा है, उसकी पत्नी बिलासपुर में शिक्षाकर्मी है और बच्चे भी वहीं रहते हैं। पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।