अंबिकापुर (thetarget365)। कलेक्टर सरगुजा के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा के मार्गदर्शन में विकासखंड अंबिकापुर के पहुंच विहीन क्षेत्र खिरहीर सेक्शन बड़ा दमाली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस क्षेत्र में अधिकांश पहाड़ी कोरवा निवासरत है। शिविर में एचबी, बीपी, सिकलिंग, मलेरिया, शुगर एवं टीबी की जांच की गई।
शिविर में ग्राम खिरहिर में 101 पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। जिसमे से पूर्व में 60 लोगों का कार्ड बनाया गया था और आज 6 लोगों का कार्ड बनाया गया। नेटवर्क की समस्या के कारण शेष हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड दूसरे पारा में शिविर के माध्यम से बनाया जाएगा।
बरसात में कट जाता है ये ग्राम रहने तो तो ग्राम खिरहिर
विकासखंड अंबिकापुर का ग्राम खिरहिर जो उपस्वास्थ्य केन्द्र बड़ा दमालि अंतर्गत आता है, बरसात में रोड खराब होने के कारण यहां जाने के लिए विकासखंड लखनपुर के ग्राम कटिंदा, रेमला होकर लगभग 60 किलो मीटर तय करके जाना पड़ता है। यहां आयोजित शिविर में कुल 56 हितग्राही उपस्थित हुए। जिनमें 47 हितग्राहियों का बीपी, शुगर एवं सिक्लिंग जांच तथा मलेरिया जांच 27, एचबी जांच 19 सहित 4 बच्चों को टीका लगाया गया। शिविर में उपस्थित 29 हितग्राहियों को स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किया गया। उक्त शिविर में सामान्य सर्दी बुखार, दस्त सहित अन्य मौसमी बीमारियों मरीज लाभान्वित हुए। शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से खंड चिकित्सा अधिकारी डा. आयुष जायसवाल, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र जायसवाल, चिकित्सा अधिकारी डा. ऋषि मिश्रा, पर्यवेक्षक लखन गुप्ता, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता अमरेश रजवाड़े, बृजलाला तथा महिला कार्यकर्ता अन्नपूर्णा कुशवाहा, मधुलता सिंह और नम्रता कुशवाहा उपस्थित रहीं।