बलरामपुर thetarget365 बलरामपुर जिले में पुलिस महकमा से चौकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां जिले के कोतवाली थाना मे एक युवक ने बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। इधर इस बात की जानकारी जैसे ही कोतवाली पुलिस को लगी वैसे ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
स्वास्थ्य विभाग में चपरासी के पद पर था पदस्थ
बलरामपुर जिले मे कस्टोडियल डेथ का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने गमछे से फांसी लगाकर थाने की वाशरूम मे आत्महत्या कर ली है। युवक का नाम गुरूचरण मंडल बताया जा रहा है। जो कि स्वास्थ्य विभाग में चपरासी के पद पर पदस्थ था।
पूछताछ के लिये बुलाया गया था थाना
गुरूचरण मंडल को किसी मामले मे पूछताछ के लिये कोतवाली थाने में बुलाया गया था और इन्ही सब के बीच युवक ने वाशरूम में जाकर गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद से पुलिस महकमे सहित आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस घटना की जानकारी लगते ही काफी संख्या मे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी थाने पहुंच गये है और न्यायिक जांच की मांग कर रहे है।
एनएच 43 पर जाम लगा, पुलिस मुर्दाबाद के लग रहे नारे
इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस अधिकारीयों से काफी देर तक थाने में बातचीत की लेकिन उनके बीच बातचीत का सिलसिला नहीं थमा और देर शाम होते ही सभी स्वास्थ्य कर्मचारी थाने के सामने चक्काजाम कर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने क्या कहा
स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम स्मृति एक्का का कहना है कि गुरूचरण के मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिये ताकि ये पता चल सके की आखिर थाने में ऐसी क्या स्थिति और परिस्थिति निर्मित हुई जिस कारण से इसने आत्महत्या कर ली है।