अंबिकापुर @ thetarget365 प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 2 मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। पिछले दिनों कोरिया व बिलासपुर में दो लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हो गई थी, इसके बाद से सरगुजा जिले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसे देखते हुए प्रबंधन ने अस्पताल में 15 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है। इसके साथ ही टेस्ट के लिए किट और इलाज के लिए टेमी फ्लू नामक दवा का भंडारण किया गया है। अस्पताल में आने वाले सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों पर भी नजर रखी जा रही है। लक्षण पाए जाने पर मरीजों की जांच कराई जा रही है। सरगुजा में अब तक कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है।
कोरोना के समय तैयार आइसोलेशन वार्ड को किया गया अपडेट
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के लिए हर जरूरी सुबिधा तैयार कर ली गई है। यहां पहले से कोरोना के समय एक सर्व सुविधायुक्त आइसोलेशन वार्ड था, इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं आई। आईसीयू की तरह इसे बनाया गया है। इसमें ऑक्सीजन के अलावा वेंटीलेटर व दूसरे उपकरण लगाए गए हैं।
मरीजों की जांच के दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने सभी जिलों को पत्र लिखकर कहा है कि स्वाइन फ्लू की जांच करने तैयारी कर लें। संदिग्ध मरीजों की जांच जरूरी है। एमएस ने सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
कोरिया जिले में स्वाइन फ्लू से पत्नी की मौत, पति आइसोलेटेड
स्वाइन फ्लू के 2 मरीज सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में मिल चुके हैं। जिसमे इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई और पति को घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। इससे सरगुजा में ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। दूसरे जिले में भी कुछ मरीज पिछले दिनों सामने आए थे।
स्वाइन फ्लू को लेकर मंगलवार को ही शासन से गाइडलाइन आई है। अस्पताल में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मेडिसिन व शिशु विभाग के अलावा सभी विभागों को भी बता दिया है कि सर्दी-बुखार के मरीज जिनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं, उनकी जांच जरूर कराएं।
डॉ. रामनेश मूर्ति
डीन, मेडिकल कॉलेज अस्पताल,
अंबिकापुर