★ बतौली क्षेत्र के दूरस्थ अंचल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने आयोजित किया विशेष शिविर
बतौली (सरगुजा)। विकासखंड बतौली के दूरस्थ क्षेत्रों में बसे विशेष जनजातीय समूह के लोगों के लिए आयोजित किए जाने वाले शिविरों के क्रम में बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन ने गोविंदपुर क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया है। स्वास्थ्य कर्मी तीन किलोमीटर पैदल चलकर यहां ग्रमीणों के बीच पहुंचे।इस विशेष शिविर में ग्रामीण जनों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाएं वितरित की गई।
इस संबंध में बीएमओ डॉ संतोष सिंह ने बताया कि सरगुजा कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपन और मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएन गुप्ता के निर्देश पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी गोविंदपुर तक लगभग 10 किलोमीटर वाहन से पहुंचे थे और उसके बाद पलीहार डुगु जाने के लिए कठिन रास्तों को पार करते हुए तीन किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचे। महत्वपूर्ण शिविर के माध्यम से 53 पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। उनकी सिकलिंग, टीबी सहित अन्य गंभीर बीमारियों के संबंध में भी जांच की गई है। पांच ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड तत्काल मौके पर बना कर दिए गए हैं। एक कुपोषित बच्चों को हेल्थ कार्ड बना कर दिया गया है। इस शिविर में डॉ संतोष सिंह बीएमओ, राम पुकार कौशिक, राधेश्याम एक्का, गौतम गुप्ता, सुमन कुजूर सीएचओ, ओलारिका एक्का एएनएम ड्यूटी पर थे। सुवारपारा पंचायत के अंतर्गत स्थित पलिहार डुग्गू में स्वास्थ्य कर्मियों के पहुंचने पर ग्रामीणों में काफी उत्साह था। मौसम अनुसार भी कुछ ग्रामीणों ने एहतियातन आवश्यक दवाई ली है।