अंबिकापुर @thetarget365 शहर में बीती रात हुई भारी बारिश से कई सड़कों व निचली बस्तियों में पानी भर गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के साथ ही लोगों के घरों में भी पानी भरा गया।
बता दें इस सीजन में पहली बार बीती रात अंबिकापुर में सर्वाधिक बारिश हुई है। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरूवार तड़के करीब 3.30 बजे से 5.30 बजे तक बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण शहर की ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। नगर के खैरबार रोड में घुटरापारा, ठनगनपारा, भट्ठीरोड़, सत्तीपारा, अम्बेडकर चौक सहित कई स्थानों पर पानी भर गया है। घुटरापारा में सड़कों के साथ लोगों के घरों में भी पानी भर गया। शहर के कई मोहल्लों में पानी भरने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों के घरों में पानी घुसने से उनके घरों में रखे सामान भी खराब हो गए हैं और उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C_h5hgTycr3/?igsh=MXUwYjQ0ODhnaXZudA==
एनएच के गड्डों में डाला गया मटेरियल बहा
भारी बारिश के बाद शहर के एनएच 43 में पीजी कॉलेज के सामने एवं नगर के ब्रम्हरोड में भी पानी भर गया था, हालांकि कुछ देर में पानी खाली हो गयां। भारी बारिश से एनएच के गड्डों में डाले गए मटेरियल बह गए। इससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।