बलरामपुर रामानुजगंज। रामानुजगंज विधायक रामविचार नेताम के मंत्री बनने के बाद प्रथम विधानसभा आगमन को लेकर पूरे नगर में स्वागत को लेकर व्यापक स्तर में तैयारी की गई है। पूरे नगर को जहां बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है वही जगह-जगह विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वागत की तैयारी की जारी है।
गौरतलब है कि रामानुजगंज विधानसभा से 3 दशकों से रामविचार नेताम प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं उन्होंने छठवीं बार चुनाव लड़कर छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रवेश किया। 10 वर्षों तक वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य नहीं रहे परंतु इसके बाद भी रामानुजगंज विधानसभा में उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई। छठवीं बार विधायक बन छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उनका रामानुजगंज विधानसभा में प्रथम आगमन हो रहा है। जिसे लेकर व्यापक स्तर स्वागत की तैयारी की गई है। रामानुजगंज को उनके स्वागत में झंडा बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है। नगर में पहली बार इतने झंडा-बैनर-पोस्टर देखे जा रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा के नेता अश्वनी गुप्ता, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नेता अमित गुप्ता सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि पूरे विधानसभा के लोगों में खुशी है कि रामविचार नेताम एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री बनाकर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे। इसलिए व्यापक स्तर में स्वागत की तैयारी की गई है।