अंबिकापुर (thetarget365)। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर स्थित धनवार आरटीओ चेक पोस्ट में बीती रात लगभग 1 बजे आधा दर्जन लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने वहां खड़े वाहनों के कांच तोड़ दिए और आरटीओ चेक पोस्ट में कार्यरत कर्मचारियों से भी जमकर मारपीट की। मामले की लिखित शिकायत बसंतपुर थाने में दर्ज कराई गई है। जिसपर पुलिस ने शासकीय कार्य में व्यवधान पहुंचने सहित धारा 147, 148, 149, 186, 294, 323, 353, 454, 427, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार सोमवार की रात धनवार आरटीओ चेक पोस्ट में तैनात परिवहन आरक्षक संजीव दयाल कंवर आ. स्व. चतुरसाय 56 वर्ष ने बसंतपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है कि बीती रात पीकप वाहन क्र. यूपी 64 बीटी 5888 आकर रुकी एवं पीछे से दो मोटर सायकल सवार व्यक्ति आये और ड्रायवर के साथ गाली गलौज करने लगे। इसी बीच बैरियर में तैनात कर्मचारियों ने विवाद शांत करने बीच-बचाव करने लगे। तभी पीकप वाहन का चालक कुछ लोगों को फोन करने लगा और बोला कि साहिल खान बोल रहा हूँ मेरे साथ परिवहन चेक पोस्ट में मारपीट हो गया है। उसकी सूचना पर लगभग 15 मिनट बाद 5-6 व्यक्ति आये और पहले चेक पोस्ट में खड़ी वाहन टीएन 43 डब्यू 2334 के कांच को तोड़ दिये, उसके बाद परिवहन कार्यालय में घुसकर गालियां देते हुए कुर्सियों को तोड़े जिसे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन हुई। कार्यालय के बाहर खड़े ग्रामीणों ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो वे लोग उनसे भी मारपीट करने लगे। काफी देर उत्पात मचाने के बाद सभी युवक उत्तरप्रदेश की ओर भाग निकले। मारपीट की घटना में निखिल पटेल एवं अजय सोनसरे को चोट आयी है। मारपीट करने आये व्यक्तियों में से एक व्यक्ति बुजुर्ग था जो स्वयं को पत्रकार बता रहा था। मामले में बसंतपुर थाना पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 186, 294, 323, 353, 454, 427, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। चेक पोस्ट बैरियर कर्मियों से मारपीट में शामिल कोई भी आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।
अक्सर गायब रहते हैं चेक पोस्ट से निरीक्षक
आये दिन अवैध वसूली को लेकर विवादों में घिरे रहने वाले धनवार आरटीओ चेक पोस्ट में विवाद की स्थिति बनी रहती है। अक्सर यहां आरटीओ के गुर्गों को वसूली करते देखा जा सकता है। धनवार आरटीओ बैरियर चेक पोस्ट में दो प्रभारी परिवहन निरीक्षकों की नियुक्ति है। प्रभारी परिवहन निरीक्षक नितिन सिंह और निरीक्षक घोई अक्सर चेक पोस्ट से गायब रहते हैं। बीती रात हुई घटना के दौरान भी दोनों निरीक्षक वहां उपस्थित नहीं थे। यदि होते तो घटना टल सकती थी।