डेस्क@thetarget365 : बेंगलुरु के हुलीमावु इलाके में एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है, एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में बंद करके घर में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र के पुणे के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका की पहचान 32 वर्षीय गौरी अनिल साम्ब्रेकर के रूप में हुई है, जिसे उसके पति राकेश राजेंद्र खेडेकर (36 वर्षीय) ने बेरहमी से मार डाला। पुलिस के अनुसार, गौरी और राकेश मुंबई से बेंगलुरु शिफ्ट हुए थे।
हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को जानकारी दी और बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और बेंगलुरु छोड़ दिया है। उसने मकान मालिक से कहा कि वह पुलिस और गौरी के परिवारवालों को इस बारे में सूचित कर दें, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस की मदद ली और उसे पुणे के पास से गिरफ्तार कर लिया। अब उसे बेंगलुरु लाकर पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल, पुलिस को अभी यह पता नहीं चला है कि राकेश ने गौरी की हत्या क्यों की।