अंबिकापुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे मार्ग 130 पर आज दोपहर लमना-चोटिया के मध्य एक दर्दनाक हादसा हो गया। मार्ग में बने ब्रेकर से गुजरते वक्त अंबिकापुर से कटघोरा की ओर आ रही एक कार हुंडई क्रमांक CG 15 DU 2747 को कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रहे लोडेड ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक, कार के ऊपर चढ़ गई और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले जाने के बाद सड़क से उतरकर झाड़ियों के बीच जाकर थमी और इसके बाद कार के ऊपर ट्रक पलट गया।
जानकारी अनुसार कार में दो लोग सवार थे जो भीतर ही बुरी तरह फंस कर दब गए इसके बाद कार और ट्रक में आग लग गई जिससे कार के भीतर दोनों युवक जिंदा जल गए। हादसे में मृत युवकों की पहचान अंबिकापुर भट्ठी रोड साक्षरता मार्ग निवासी शिवम सिंह 25 वर्ष पिता स्व. ईश्वर सिंह तथा उसके मित्र चंद्रकला फ्यूल्स पेट्रोल पंप के संचालक विकास भगत 26 वर्ष आत्मज धर्मदेव लकड़ा निवासी केनाबांध अंबिकापुर के रूप में हुई है। शिवम सिंह के पिता का हाल ही में एक माह पूर्व निधन हो गया था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन और दोस्त भी घटनास्थल पहुंच गए।