★ बरिमा गांव के पकरी पारा मोहल्ले की घटना
★ घटना के समय मां नहीं थी। पिता काम करने गया है पुणे, मृतकों में दो बहन और एक भाई
अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र में शनिवार देर रात भीषण अग्नि दुर्घटना में तीन सगे भाई बहनों की जलकर मौत हो गई। यह घटना मैनपाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरिमा गांव के पकरीपारा मोहल्ले में हुई है। मृतकों में गुलाबी 8 वर्ष, सुषमा 5 वर्ष और भाई रामप्रसाद ढाई वर्ष शामिल हैं।
स्थानीय लोगों व पुलिस के अनुसार घटना दो से ढाई बजे रात की बताई जा रही है। यहां एक मांझी परिवार की दो बालिकाएं और एक बालक एक साथ कमरे में सो रहे थे। उसकी माता सुधनी बाई घर के दरवाजे में बाहर से सिटकीनी बंद करके अपने चौथे बच्चे को लेकर पास में एक रिश्तेदार के घर गई थी। इसी दौरान घर में आग लग गई। झोपड़ीनुमा इस घर में आग तेजी से फैली और गहरी नींद में सो रहे बच्चों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। आग जब पूरी तरह फैल चुकी थी तब आसपास के ग्रामीणों को उसकी जानकारी मिली। तड़के करीब 3:30 बजे आसपास के ग्रामीण पहुंचे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मैनपाट पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची तब तक तीनों बच्चे जलकर मर चुके थे। घटना के बाद सुधनी बाई भी वहां पहुंची। वह घटना के बारे में ज्यादा बता नहीं पा रही है सिर्फ उसने इतना बताया कि वह अपने चौथे बच्चे को लेकर पास में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां चली गई थी। आग किन कारणों से लगी इसका भी पता नहीं चल पाया है।
ग्रामीणों ने आग लगाने की आशंका जताई है। पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पर मौजूद है। मरने वाले तीनों बच्चे नौ से छह साल के हैं। तीनों बच्चों का पिता देवधन माझी मजदूरी करने पुणे गया हुआ है और उसकी मां इन बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। घटना से इस मोहल्ले में शोक का माहौल निर्मित हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।