बलरामपुर-रामानुजगंज। जिले में शाम 4:30 बजे के करीब हुई जबरदस्त ओलावृष्टि से सेमरसोत जंगल एवं ग्राम पाढ़ी में तरबूज, मक्का, लौकी, गेहूं सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गांव की सरपंच मीना तिर्की ने नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की मांग प्रशासन से की। ओलावृष्टि इतनी जबरदस्त थी कि सेमरसोत जंगल एवं पूरे गांव में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई जो देर शाम तक बनी रही।
बलरामपुर जिले के ग्राम पाढ़ी में हुई जबरदस्त ओलावृष्टि से मुमताज अंसारी का 1 एकड़ में लगा तरबूज का फसल एवं एक एकड़ में लगा खीरा की फसल, हेमंत तिर्की की दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल एक एकड़ में लगी तरबूज की फसल, वहल की दो एकड़ में लगी खीरा की फसल, इम्तियाज अंसारी की एक एकड़ में लगी तरबूज की फसल 3 एकड़ में लगी खीरा की फसल, मजहर हुसैन की एक एकड़ में लगी तरबूज की फसल, एक एकड़ में लगी लौकी की फसल, जेराम खलको की एक एकड़ में लगी की मक्का की फसल, एक एकड़ में लगी गेहूं की फसल एक एकड़ में लगी खीरा की फसल, फुलजेन्स की एक एकड़ में लगी गेहूं की फसल सहित अन्य किसानों के फसलों को भारी नुकसान हुआ। गांव में आधा घंटा से अधिक ओला वृष्टि हुई जिससे बर्फ की मोटे चादर बिछ गई। गांव की सरपंच मीना तिर्की ने नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की मांग प्रशासन से की।
राष्ट्रीय राज्य मार्ग में ओलावृष्टि से रुक गई थी वाहने
क्षेत्र में जबरदस्त हुई ओलावृष्टि के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर वाहनों की गति कुछ समय के लिए रुक गई थी। आज हुई ओलावृष्टि के बाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग के दोनों और बर्फ की मोटी चादर बच गई थी।