अंबिकापुर (thearget365)। सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखण्ड अंतर्गत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुदरगढ़ में बीती रात मंदिर के समीप संचालित दुकानों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूजा सामग्री सहित मनिहारी-खिलौनों की 11 दुकानें जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। किसी प्रकार की कोई भी जनहानि की खबर नहीं है। दुकानों में आग की घटना से करीब 15 लाख का नुकसान दुकानदारों को हुआ है।
जानकारी अनुसार, बीती रात सूरजपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुदरगढ़ धाम में मेला स्थल पर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही यहां अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में मेला स्थल पर लगे 11 दुकान जलकर खाक हो गए है। दुकानों में बिक्री के लिए रखी पूजा सामग्री, मनिहारी, खिलौने व लाखों का सामान पूरी तरह जल गए। मौके पर 2 गैस सिलेंडर फटने की भी खबर है। साथ दुकानदारों की दो मोटरसाइकल भी जलकर खाक हो गई। मंदिर स्थल में जिले के अलग-अलग इलाकों से आकर लोग मंदिर के नीचे दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते है। आग लगने का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।