Crime news@thetarget365 : छत्रपति संभाजी नगर में एक गोद ली हुई 4 साल की बच्ची का उसके ही मां-बाप ने खून कर दिया. ये दिल को झकझोर देने वाली दुखद घटना सिल्लोड शहर में हुई. छत्रपति संभाजी नगर के सिल्लोड शहर में बच्ची की हत्या का दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चार साल की बच्ची के माता-पिता ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया. प्रथम दृष्टया ये प्रतीत होता है कि बच्ची की पिटाई करने और उसके सिर पर भारी वस्तु से वार करने से उसकी मौत हुई.
इस घटना की आरंभिक जांच में पता चला है कि मृतक लड़की का नाम आयत फहीम शेख है. आयत फहीम शेख को खरीदा गया था. इस हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है. वहीं बच्ची की मौत के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों शेख फहीम शेख अय्यूब और फौजिया शेख फहीम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार सिल्लोड में रहने वाले शेख फहीम और उसकी पत्नी फौजिया के चार बच्चे हैं. एक लड़की की चाह में उन्होंने किसी से एक लड़की को गोद लेने का फैसला लिया.
बता दें कि इन दोनों ने 6 महीने पहले जालना के शेख नसीम अब्दुल कय्यूम से 4 साल की बच्ची आयत शेख को गोद लिया था. बुधवार की रात पति-पत्नी ने इस बच्ची की पिटाई की. और किसी सख्त चीज से बच्ची के सिर चोट कर उसकी हत्या कर दी.
बच्ची का दम निकलने पर जब वो बच्ची को दफनाने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान पड़ोसियों को शक हुआ. इन लोगों ने इसको लेकर पुलिस को सूचित किया. इसके बाद दिल को झकझोरने वाले इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी फौजिया शेख और शेख फहीम को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बच्ची को महाराष्ट्र के जालना के शेख नसीम से 5,000 रुपये में खरीदा था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 4 साल की बच्ची का ये सौदा जाफराबाद के एक बिचौलिए के माध्यम से किया था. उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके पास लिखित दस्तावेज हैं. आखिर बच्ची को क्यों मारा? इसके बारे में कोई जवाब नहीं मिला.
इस पर सिल्लोड थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक और प्रशिक्षु अधीक्षक मयंक जाधव ने बताया कि उन्होंने लड़की को क्यों मारा? इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया की भी जांच की जाएगी. अगर यह प्रक्रिया अवैध पायी गई तो लड़की के जैविक पिता के खिलाफ मामला दर्ज होगा.
जानकारी के मुताबिक लड़की के जैविक माता-पिता नाजिया फिरोज खान और शेख नसीम अब्दुल का तलाक हो चुका है. पता चला है कि नसीम नशे का आदी था, इसलिए उनके बीच कई बार झगड़े होते थे. जिसके चलते उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया और दूसरा निकाह कर लिया. उनकी 5 बेटियां थीं, जिनमें से 4 को वह अपने साथ ले गई थी. हालांकि, शुरुआती जांच में ये जानकारी मिली है. इसमें सबसे छोटी बेटी अवत अपने पिता के साथ रहती थी. अब पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.