अंबिकापुर (thetarget365)। शहर के कन्या परिसर मार्ग में बीती रात गांधीनगर थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो युवकों से सौ नग इंजेक्शन बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है।
जानकारी अनुसार सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 28 जून को थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा टाउन पेट्रोलिंग के दौरान कन्या परिसर रोड़ मे दो युवक झोला में कुछ सामान रखकर आते हुए दिखाई दिए। दोनों युवक पुलिस टीम को देखकर तेजी से झोला लेकर मौक़े से दूसरे तरफ भागने लगे। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि होने की आशंका होने पर दोनों संदिग्ध युवकों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया। संदेहियो द्वारा अपना नाम सूरज उर्फ़ रोहित दोहरे 23 वर्ष निवासी गंगापुर नालापारा थाना गांधीनगर और रोहित मालाकार 20 वर्ष निवासी भट्टापारा थाना कोतवाली अंबिकापुर का होना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध युवकों से भागने का कारण एवं युवकों द्वारा झोला में रखे सामान के बारे मे पूछताछ करने पर टालमटोल करने लगे। संदिग्ध युवकों के कब्जे से झोला की तलाशी लेने पर कुल 100 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कीमत 50 हजार रुपये जप्त किया गया। आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर वाणिज्यिक मात्रा में नशीला प्रतिबंधित इंजेक्शन रखकर परिवहन कर तस्करी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 385/24 धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक अतुल सिंह, उमाशंकर साहू, बृजेश राय, अरविंद उपाध्याय, सत्यम, घनश्याम देवांगन एवं साइबर सेल से आरक्षक मनीष सिंह शामिल रहे।